लखनऊ- AAP नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

पिछले 10 बरसो में अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में जो बदलाव की शुरुवात हुई वो देश के अन्य राज्यो में पहुच रहा है- संजय सिंह

लोग चाहते है कि दिल्ली मॉडल पर अन्य राज्यों मे भी सरकार बने

चौथी पार्टी बन गई जिसने दो राज्यो में सरकार बनाई दिल्ली और अब पंजाब

पंजाब में भगवत मान के चेहरे को लोगो मे भरोसा जताया

जनता केजरीवाल मॉडल को चुन रही है

पंजाब के मौजूदा सीएम चन्नी दोनो सीट पर हार गए और एक सीट पर जो मोबाइल रिपेरिंग कर्मचारी है जिसने आप प्रत्याशी बनकर सीएम चन्नी को हरा दिया

नवजोत सिंह सिद्धू, प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे हार गए

कैप्टन अमरेंद्र सिंहह हार गए

आज आम आदमी पार्टी की झाड़ू लेकर लोग सफाई चाहते है

पंजाब की जीत अरविंद जी के कुशल नेतृत्व, उनके दिल्ली मॉडल और भगवत मान की जीत है

केजरीवाल जी ने कहाँ था राष्ट्रीय विकल्प अब आप बन गई है

यूपी में भी लड़े हम

कुछ सीट पर हमारे पर्चे खारिज किये गए

लेकिन नतीजे जो रहे हो लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनके मॉडल पर चर्चा हुई

लोगो ने बहुत सहयोग और सराहना की

लोगो ने बहुत प्रेम दिया और अगली बार विश्वास जताया है कि वो सहयोग करेंगे

यूपी में दो पार्टियों के गठबंधन का चुनाव रहा।

मायावती को मात्र एक सीट मिली

कांग्रेस को भी वोट नही मिला

जनता ने मन बना लिया था कि महज दो गठबंधन पर हो रहे पार्टियों को वोट करेंगे यानी सपा और भाजपा

हम जनता के जनादेश और उसके फैसले को स्वीकार करता हूँ

मैं बीजेपी और उनके सभी विजयी विधायको को जीत की ह्रदय से बधाई देता हूँ

लगभग साढ़े तीन लाख हमको मत मिले

उसे स्वीकार करते हुए आगे भी हम अपनी भूमिका निभाते रहेंगे

हमारी पार्टी आगे भी तमाम चुनाव में सक्रिय रहेगी। – संजय

नई सरकार बनने जा रही है देखना होगा क्या करती है लेकिन यदि जनाकांक्षा पर सरकार नही खड़ी होगी तो हम फिर मुद्दे उठाएंगे

पंजाब की जीत को गांव-गांव तक पहुचाने का काम करेंगे

शहीद भगत सिंह के गांव में शपथग्रहण होगा

हम यूपी में नए संगठन को लेकर काम करेंगे

कल यूपी के सभी जिलों में विजयी तिरंगा जुलूस पंजाब की जीत पर निकलेगे।

Related Articles

Back to top button