लखनऊ : लव जिहाद कानून पर बोले जिलानी, सरकार के निशाने पर मुस्लिम….

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने तथाकथित लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी।

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने तथाकथित लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी। इस कानून को लेकर नई बहस छिड़ गई है। वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने 25 करोड़ की आबादी में महज 100 लोगों के लिए कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में जोर लालच से धर्म परिवर्तन कुबूल ही नहीं है। सरकार में बैठे मंत्री नेता अपने लिए इस कानून का पुलिस के जरिए इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा, मुसलमान ही नहीं हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, जैन सभी का उत्पीडऩ होगा।

ये भी पढ़ें – आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #योगी_हैं_तो_यकीन_है

जिलानी ने कहा कि सरकार के टारगेट पर मुसलमान ज्यादा हैं, इसलिए उनका उत्पीडऩ ज्यादा होगा। 99 प्रतिशत इसका पॉलिटिकल ऑब्जेक्टिव है, कोई रिफॉर्म जैसी बात इस कानून में नहीं है। उन्होंने कहा कि अपराध की रफ्तार न रोककर लव जिहाद जैसा मसला, जो बड़ा मसला नहीं है, उस पर कानून बना रहे हैं।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button