लखनऊ ने बनने वाला है देश का तीसरा डॉग पार्क , एलडीए कर रहा है तैयारी

लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर में डॉग पार्क बनाने जा रहा है। इसके निर्माण प्रस्ताव को नगर विकास योजना में शामिल किया गया है

राजधानी लखनऊ में जनता के लिए 3000 से ज्यादा पार्क हैं लेकिन पालतू कुत्तों के लिए कोई भी पार्क नहीं है। पब्लिक पार्कों में अगर कोई अपना पालतू कुत्ता लेकर जाता है तो हंगामा मच जाता है। टहलने वाले सुबह शाम विरोध करते हैं। इसे देखते हुए अब लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर में डॉग पार्क बनाने जा रहा है। इसके निर्माण प्रस्ताव को नगर विकास योजना में शामिल किया गया है। एलडीए ने शासन को मंजूरी के लिए भेजा है।

शहर में पहली बार पालतू कुत्तों की सुविधा की बात हो रही है। देश में दुनिया के कई शहरों में कुत्तों के लिए कई सुविधाएं हैं। उनके पास आधुनिक सुविधाओं से लैस बेहतरीन पार्क हैं। लेकिन लखनऊ में अभी ऐसा कुछ नहीं था। लेकिन अब एलडीए इस पर काम शुरू करने जा रही है.। कुत्तों के लिए 10 एकड़ का पार्क बनाने की तैयारी है। इसके लिए अलीगंज, गोमती नगर, कानपुर रोड पर जमीन तलाशी जाएगी। गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के एक हिस्से में भी इसे बनाने का सुझाव है

डॉग पार्क में होंगी ये सुविधाएं-

 

पार्क में कुत्तों के खाने का सामान भी मिलेगा

डॉग ट्रेनिंग की भी होगी सुविधा, ट्रेनर भी रहेंगे मौजूद

कुत्तों के टीकाकरण की भी होगी सुविधा

रजिस्ट्रेशन की भी होगी सुविधा

जब वे लड़ रहे हों तो कुत्तों को अलग करने के लिए पानी की बंदूकें भी होंगी

फूल, पौधे, हरियाली भी होगी

पार्क में डॉग क्लीनिक भी होगा

एक कैफे भी होगा। जहां कुत्ते रखने वाले लोग बैठकर चाय-कॉफी पी सकेंगे

डॉग रेसिंग के लिए बनाए जाएंगे रास्ते

छोटे और बड़े कुत्तों के लिए अलग-अलग उपकरण होंगे

Related Articles

Back to top button