लखनऊ : 20 चौराहे कैमरे व सेंसर से होगा चालान

स्मार्ट सिटी के तहत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से चालान इसी हफ्ते शुरू होने जा रहा है। कैमरे और सेंसर से चालान के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।

स्मार्ट सिटी के तहत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से चालान इसी हफ्ते शुरू होने जा रहा है। कैमरे और सेंसर से चालान के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें – बिहार: फिरोज मियां मेरे घर में घुस मेरी इज्जत लूटने की नीयत से…..

चलान कटने पर एक मिनट के भीतर गाड़ी मालिक के मोबाइल पर एसएमएस भी आ जाएगा। शुरुआत में 20 चौराहों पर यह व्यवस्था लागू होगी। आगे चलकर अन्य चौराहों और तिराहों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

ये हैं नाम-

शहर के प्रमुख 20 चौराहे हजरतगंज, आईजीपी चौराहा, 1090, पॉलिटेक्निक ,कैप्टन मनोज सहित चौराहों पर तीसरी आँख से होगा चालान

Related Articles

Back to top button