शारदा सहायक के चीफ इंजीनियर का ऑडियो वायरल, खुलेआम मांग रहे रिश्वत

लखनऊ। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लखनऊ। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति को एक कर्मचारी से काफी कड़े लहजे में बात करके कर्मचारी को डराते हुए सुना जा सकता हैं। इसके साथ ही वायरल ऑडियो (Audio ) में वह कर्मचारी को लगभग धमकाते हुए परोक्ष रूप से रिश्वत की मांग करता है। जवाब में कर्मचारी जी सर या हां सर में उत्तर देते हुए सुना जा सकता है। वायरल ऑडियो शारदा सहायक के चीफ इंजीनियर ए.के सिंह का बताया जा रहा है।

कड़े लहजे में बात कर कर्मचारी को हैं डराते

जिसमें वह एक कर्मचारी से फोन पर बात करते हुए कहते हैं कि, सरकार को सभी ड्रेनों की सफाई करानी है, यदि आप करा सकते हैं तो ठीक नहीं तो अपना रास्ता देखिए। जवाब में कर्मचारी लगभग सकपकाते हुए कहता है कि, सर जिलाधिकारी को प्रोपोजल भेजा है। इतने में वह कड़े स्वर में कहते हैं कि मैं कुछ नहीं जानता। वर्ष 2018-19 और 2019-20 में जिन ड्रेनों की सफाई हो गई है। उन सबकी लिस्ट तैयार करके आफिस आओ।

यह भी पढ़ें- पूर्व राज्यपाल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी माता प्रसाद का निधन, लखनऊ के PGI में ली अंतिम सांस

परोक्ष रूप से होती है रिश्वत की मांग

इसके बाद वह मुद्दे की बात करते है कहते हैं कि मैंने सुना है कि मेरे पहले जो अधिकारी थे, उनके समय में आप एक एक महीने में 10-10 बार लखनऊ आते थे और 10 प्रतिशत देकर जाते थे। मेरे आने के बाद एक बार भी नहीं दिखे। ऐसा क्या है। जिसके जवाब में सामने से उत्तर आता है कि सर जल्द ही आऊंगा। इसके जवाब में वह बोले कि पूरी तैयारी के साथ आना।

यह भी पढ़ें- भाजपा के इस दिग्गज नेता को पसंद आई अखिलेश यादव की कार्यशैली, थामी समाजवाद की ‘साइकिल’

सरकार की साख पर पड़ता है असर

मतलब साफ समझा जा सकता है कि वह खुले तौर पर सामने वाले से परोक्ष रूप से माल लाने के लिए कह रहे हैं। अब देखना यह होगा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करने वाली योगी सरकार में वायरल ऑडियो पर कब कार्रवाई होती है ? कार्रवाई होती भी है या सिर्फ खानापूर्ति होगी ? यह तो आने वाले समय में ही देखने को मिलेगा। लेकिन इस प्रकार के वायरल ऑडियो से कहीं न कहीं सरकार की साख पर असर जरूर पड़ता है।

नोट: ‘द यूपी खबर’ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

Back to top button