लखनऊ : बीजेपी उनके मुद्दों पर काम करेगी तो वे उनके साथ है – ओमप्रकाश राज भर

वंचितों के मुद्दे पर बीजेपी के साथ गया था, अगर बीजेपी इन मुद्दो पर काम करेगी तो उसके साथ ही जा सकते हैं

हजरत गंज स्थित कसमंडा कार्यालय में राजभर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर बहुत सी बातें की। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने वंचित लोगो को अधिकार नही दिया। बीजेपी में जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि वंचितों के मुद्दे पर बीजेपी के साथ गया था, अगर बीजेपी इन मुद्दो पर काम करेगी तो उसके साथ ही जा सकते हैं।

भागीदारी संकल्प मोर्चा हमलोग ने इसीलिए बनाया था। प्रदेश में बिजली माफ़ करने के लिए, जातिगत जनगणना की मांग सहित अन्य मांगों के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया था। हमलोग ने ये तय है कि इस मुद्दे पर जो भी पार्टी साथ आना चाहे गठबंधन पर आ सकती है। जनपद मऊ में 27 तारीख को सारा खेल दिखेगा। 11बजे होने वाली बैठक में तय होगा कोन कौन पार्टी भागीदारी संकल्प के साथ रहेगी। बीजेपी से मेरी बात नही हुई है। तीन से चार दिन में किसी से भी बात कर सकते हैं।

शिवपाल जी और अखिलेश दोनो परिवार के हैं। पहले लोग परिवार में संभावनाएं तलाशते हैं।

Related Articles

Back to top button