लखनऊ: यूपी में होम आइसोलेशन की मंजूरी, CM योगी ने अधिकारियों को दिया ये आदेश…

Lucknow Home isolation approved UP CM Yogi order officials लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में होम आइसोलेशन की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी शर्तों और प्रोटोकॉल के साथ मंजूरी दी है।

Lucknow Home isolation approved UP CM Yogi order officials

जानकारी के मुताबिक, माइल्ड लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की मंजूरी दी गई है।

होम आइसोलेशन की यूपी में मंजूरी।

सीएम ने होम आइसोलशन को मंजूरी दी।

कड़ी शर्तों, प्रोटोकॉल के साथ मंजूरी।

गाइडलाइन तत्काल बनाने के आदेश दिए।

माइल्ड लक्षण वालों को होम आइसोलेशन।

कोरोना के ज्यादातर मरीज माइल्ड लक्षण वाले।

मुख्यमंत्री ने रविवार की शाम अपने आवास पर लखनऊ में कोविड संक्रमण के नियंत्रण को लेकर बैठक की। योगी ने अधिकारियों के पेंच भी कसें। उन्होंने कहा कि संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरते।

सीएम ने दिए निर्देश

  • हर हाल में हो कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, डोर टू डोर सर्वे, 10 दिन बार दुबारा करें सर्वे
  • कमांड सेंटर में ही तय हो जाए किस अस्पताल में भेजा जाएगा मरीज
  • मरीज की स्थिति के हिसाब से टीम सीएमओ तय करे अस्पताल भेजने की व्यवस्था
  • आरएमएलआई का दौरा करें एसजीपीआई के निदेशक
  • लोकबंधु अस्पताल में बढ़ाकर 200 करें कोविड बेड
  • सभी 110 वार्डों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को करें जागरुक
  • कोविड व नॉन कोविड पेशेंट के लिए हो अलग- अलग एंबुलेंस
  • पेट्रोल पंप सहित हर दुकान पर ग्राहकों के लिए मॉस्क अनिवार्य
  • होल्डिंग एरिया में 15 मिनट से अधिक न रहे मरीज

Related Articles

Back to top button