लखनऊ: सपा सरकार में बने गोमती रिवरफ्रंट का भाजपा सरकार में हुआ बुरा हाल, देखें पूरी रिपोर्ट…

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की अखिलेश सरकार ने करोड़ों रुपए बजट खर्च करके प्रदेशवासियों को मरीन ड्राइव (Marine drive) और गोमती रिवरफ्रंट (Gomti Riverfront) जैसी योजना का निर्माण कर एक बड़ी सौगात के रूप में दिया था, लेकिन...

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की अखिलेश सरकार ने करोड़ों रुपए बजट खर्च करके प्रदेशवासियों को मरीन ड्राइव (Marine drive) और गोमती रिवरफ्रंट (Gomti Riverfront) जैसी योजना का निर्माण कर एक बड़ी सौगात के रूप में दिया था, लेकिन आज गोमती रिवरफ्रंट में हर तरफ बदहाली छाई है।

Gomti Riverfront
गोमती रिवरफ्रंट

लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट (Gomti Riverfront) का आलम यह है कि यहां आस पास के गंदे नाले को गोमती में बहाए जा रहे हैं। वहीं, गोमती का पानी पूरी तरह काला हो चुका है। साथ ही आलम यह है कि मौके पर गोमती रिवरफ्रंट जाने वाले पर्यटकों को वहां फैली गंदगी और गोमती से आ रही बदबू का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…

वहीं, गोमती रिवरफ्रंट (Gomti Riverfront) पर आए हुए लोगों का कहना है कि वें ताजी हवा लेने और खुशनुमा माहौल के लिए वहां आते हैं, लेकिन अब लोगों में इस अव्यवस्था को लेकर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

Gomti Riverfront
गोमती रिवरफ्रंट

ये भी पढ़ें- अगर आप भी करते हैं ट्रेन से सफर तो रेलवे के इस फैसले का आपकी जेब पर पड़ेगा भारी असर, जानें कैसे?

इसके साथ ही लोगों ने सरकार से अपील है कि वे जल्द से जल्द गोमती रिवरफ्रंट (Gomti Riverfront) में पहले जैसा माहौल स्थापित करवाएं और उसकी साफ-सफाई का अच्छी तरह ध्यान दें, जिससे उन्हें अच्छे वातावरण में रहने का अवसर प्राप्त हो।

ये भी पढ़ें- पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह का नया ठिकाना होगा नैनी जेल, कोर्ट में सरेंडर करने के बाद…

रिपोर्ट- सुधांशु पुरी

Related Articles

Back to top button