युवाओं ने की अनोखी पहल, लखनऊ को मिला जय महाकाल फैब्रिकेटर के नाम से अनोखा कारखाना
युवाओं ने की अनोखी पहल, लखनऊ को मिला जय महाकाल फैब्रिकेटर के नाम से अनोखा कारखाना
राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में प्रतिभाशाली युवाओं ने प्रदेश के जितने भी वाहन मालिक हैं उनके लिए एक अनोखी पहल की है|
युवाओं ने एक ऐसी वर्कशॉप बनाई है जहाँ एक ही छत के नीचे वाहनों से संबंधित सभी प्रकार की मॉडर्न मशीनरी का प्रयोग करा गया है। जिसके बलबूते जो वाहन काफी दिनों तक वर्कशॉप में खड़े रहते थे अब वो कुछ घंटों में वापस अपने काम पे जा सकते हैं।
वर्कशॉप में रोड साइड असिस्टेंस, चौबीस घंटा सर्विस उपलद्ध है। साथ ही यहाँ पे वर्कर्स भी परीक्षा के बाद ही रखे जाते हैं जो की अपने आप में एक अनोखी पहल है।कंपनी के साथ सभी प्रकार के एसिडेंटल पॉलिसी भी उपलद्ध हैं।
यहाँ पर आपको गाड़ियों की वेल्डिंग डेन्टिंग फब्रिकेटिंग का काम करा जाता है साथ ही नयी गाड़ियों की चैसिस की बॉडी भी बनायी जाती है।
शाहिद पथ के ठीक बगल स्तिथ जय महाकाल फेब्रिकेटर्स में 24 घंटे रोड साइड असिस्टेंट की सुविधा है। जिससे लॉन्ग रूट पर चल रही गाड़ियों के खराब होने पर उन्हें गैराज तक पहुंचाने से लेकर उनकी मरम्मत करने तक का काम एक ही छत के नीचे मौजूद है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :