लखनऊ : Flipkart ने यूपी सरकार को भेंट किए 50 हजार पीपीई किट

ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को स्वास्थ्यकर्मियों के उपयोग के लिए 50 हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बुधवार को भेंट किए।

ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को स्वास्थ्यकर्मियों के उपयोग के लिए 50 हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बुधवार को भेंट किए। वायरस के संक्रमण से बचाने में सहायक ये किट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां उनके सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम में प्रदान किए गए।

ये भी पढ़ें – आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #योगी_हैं_तो_यकीन_है

एक बयान के अनुसार फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने बुधवार को परमार्थ संगठन गिव इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए 50 हजार पीपीई किट प्रदान किए। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इस भागीदारी पर फ्लिपकार्ट के रजनीश कुमार ने कहा फ्लिपकार्ट उत्तर प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम राज्य सरकार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिव इंडिया के सहयोग से राज्य सरकार को 50,000 पीपीई किट दिए गए हैं जिसके इस्तेमाल राज्य के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस की महामारी में मरीजों की सेवा के दौरान खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कर सकेंगे।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button