लखनऊ : शकुंतला मिश्रा विवि के पांच प्रोफेसर हुए क्वारंटाइन
लखनऊ : देश और प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं। अब देश के नामचीन शिक्षा, चिकित्सा और अन्य संस्थान भी महामारी से अछूते नहीं बचे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद अब शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कैंपस तक कोरोना की दहशत पहुंच चुकी है। महामारी के लक्षण दिखने के बाद विवि के उप कुलसचिव व चार अन्य प्रोफेसरों को क्वारंटाइन किया गया है।
सूत्रों के अनुसार यह सभी प्रोफेसर हाल ही में लविवि के कोरोना संदिग्ध प्रोफेसरों के संपर्क में आए थे। विवि प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इन प्रोफेसरों के संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन करा दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को शकुंतला मिश्रा विवि को सैनिटाइज भी कराया गया। बता दें कि इससे पहले लखनऊ विवि में जूलॉजी का शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है।
जिसके बाद करीब एक दर्जन कर्मचारियों को क्वारंटाइन कराया गया था। इसके बाद बीते रविवार को भी लविवि के दो प्रोफेसरों में कोरोना को लक्षण दिखे थे। जिन्हें क्वारंटाइन करायाा गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :