लखनऊ : बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर FIR, एसटीएफ कर रही जांच

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर एफआईआर की गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर एफआईआर की गई है। यूपी एसटीएफ ने विभूति खंड थाने में ये एफआईआर दर्ज कराई है।

ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट में केस दर्ज किय गया है। धनंजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सुरक्षा लेने के लिए गोपनीय पत्र लीक किया। मामले की जांच एसटीएफ कर रही है।

ये भी पढ़ें – ये हैं देश की टॉप टेन लिस्ट में शुमार सबसे खूबसूरत ‘दबंग आईपीएस महिला ऑफिसर’

दरअसल बाहुबली सांसद ने जान से मारने की धमकी और खतरे का पत्र सार्वजनिक किया था। अब शासन के गोपनीय पत्र को सार्वजनिक करने के मामले में धनंजय सिंह पर केस किया गया है।आरोप है कि सुरक्षा लेने के लिए उन्होनें गोपनीय पत्र को लीक किया। धनंजय सिंह ने वर्तमान में हो रहे जौनपुर के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। वह निर्दलीय चुनाव में उतरे हैं। निषाद पार्टी के साथ बात नहीं बनने के बाद धनंजय सिंह ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

धनंजय सिंह के सामने समाजवादी पार्टी से पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव चुनावी मैदान में हैं। पारसनाथ यादव के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है। दो बार से इस सीट पर सपा का कब्जा रहा है। वहीं बीजेपी यहां एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button