लखनऊ: भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के पिता का निधन, पैतृक गांव में कल सुबह 11 बजे दी जाएगी अंतिम विदाई

सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के पिता पंडित पारसनाथ द्विवेदी का आज लखनऊ में देहावसान हो गया।

सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के पिता पंडित पारसनाथ द्विवेदी का आज लखनऊ में देहावसान हो गया। विधायक देवमणि के पिता पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ भर्ती कराया गया था, जहां आज उनका निधन हो गया। उनका शव आज शाम 4 बजे विधायक के पैतृक आवास सूर्यभान पट्टी के लिए जाएगा एवं अंतिम दर्शन के लिए कल सुबह 11 बजे तक रखा जाएगा उसके बाद दाह संस्कार कर अंतिम विदाई दी जाएगी।

आपको बता दें देवमणि द्विवेदी रेलवे में पूर्व आईआरटीएस अधिकारी रहे हैं और 2016 में भाजपा में शामिल हुए। हाल ही में देवमणि द्विवेदी ने सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर (भगवान कुश -भगवान राम के पुत्र) करने के लिए प्रदेश सरकार को चिठ्ठी लिखी थी। लंभुआ विधायक ने कोरोना महामारी में भी जन समस्याओं को लेकर लगातार अपनी आवाज उठाई। कोरना महामारी के दौरान विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिले की डीएम सी. इंदुमति के विरुद्ध पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया था। विधायक ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख डीएम को हटाने की मांग की थी। विधायक ने अपनी चिट्ठी में कोरोना इलाज के लिए खरीदे उपकरणों के दाम में भ्रष्टाचार होने की बात कही थी। कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में विधायक देवमणि द्विवेदी को यूनिसेफ द्वारा पुरष्कृत भी किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button