लखनऊ : युवती के सुसाइड करने पर परिजनों ने ट्रामा पर किया प्रदर्शन

लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र स्थित जानकीपुरम गार्डन में 17 वर्षीय युवती ने पंखे के सहारे दुपट्टे का फंदा बनाकर उसमें झूल गई युवती को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देख परिजन उसे उतारकर पास के सेंट मैरी हॉस्पिटल ले गए जहां उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।

लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र स्थित जानकीपुरम गार्डन में 17 वर्षीय युवती ने पंखे के सहारे दुपट्टे का फंदा बनाकर उसमें झूल गई युवती को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देख परिजन उसे उतारकर पास के सेंट मैरी हॉस्पिटल ले गए जहां उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। ट्रामा सेंटर पर उस युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार ना हुए। परिजनों ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। गिरफ्तारी होने के बाद ही शव पोस्टमार्टम कराने को तैयार ना हुए परिजनों ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे गिरफ्तारी होने के बाद ही शव पोस्टमार्टम कराने की बात कही है, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी

वही मृतका मानसी गुप्ता के पिता विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी बेटी को लगभग 7 माह से सेक्टर 6 निवासी आदर्श उर्फ शुभम नामक युवक परेशान कर रहा था शुभम नामक युवक द्वारा आए दिन कॉलेज जाते समय भी उसके साथ छेड़खानी की घटनाएं कर रहा था जिसको लेकर उसकी बेटी के द्वारा अभी कुछ माह पहले ही पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इस घटना की जानकारी दी गई थी आरोप है कि मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया जिससे उस युवक का मनोबल बढ़ गया इस दौरान मृतक युवती के परिजनों ने उस युवक से बात कर समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद भी उस युवक ने परिजनों की एक ना सुनी और अपनी हरकतों से बाज नहीं आया युवक की छेड़खानी से परेशान होकर परिजनों ने बेटी का कलेजा जाना बंद कर दिया मृतक मानसी गुप्ता महर्षि विद्यालय की बीए की थर्ड ईयर की छात्रा थी जिसने आज शुक्रवार की दोपहर को फंदे पर लटक कर आत्महत्या की है जिसको परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ट्रामा सेंटर पहुंचाया था।

वही छात्रा की खुदखुशी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि जानकीपुरम गार्डन की रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या की है उन्होंने कहा परिजनों ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Report- RK pal

Related Articles

Back to top button