लखनऊ : अतिक्रमण मुक्त होंगे शहर के अस्पताल, सिविल के पास चलाया गया अभियान

अतिक्रमण मुक्त होंगे शहर के अस्पताल, सिविल के पास चलाया गया अभियान

लखनऊ : राजधानी के सभी अस्पतालों के आस-पास का क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। आज से इसकी शुरूआत भी हो गई है। जेसीपी और डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में आज सिविल अस्पताल के आस-पास किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी भी मौके पर मौजूद रही।

अभियान का नेतृत्व कर रहे जेसीपी लॉ एण्ड ऑर्डर नवीन अरोड़ा ने बताया कि राजधानी के 24 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने अस्पतालों के आस-पास भीड़ और अतिक्रमण कम करने का निर्णय लिया है। अगले कुछ दिनों तक समय-समय पर यह अभियान चलता रहेगा।

मरीजों और स्थानीय नागरिकों की समस्या को ध्यान में रखकर इस अभियान की शुरूआत की गयी है। जेसीपी ने बताया कि अतिक्रमण हटने से जहां अस्पतालों के पास संक्रमण का खतरा कम होगा, वहीं मरीजों और तीमारदारों को भी भीड़ से भी मुक्ति मिलेगी। स्थानीय पुलिस इस अभियान की कमान संभालेगी। सभी थानों को अस्पतालों की सूची भी सौंप दी गई जहां उन्हें अतिक्रमण हटवाना है। केजीएमयू के पास चौक पुलिस को अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी दी गयी है।

Related Articles

Back to top button