लखनऊ: सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 48 घंटे के लिए कार्यालय सीज

लखनऊ. सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद सीएमओ कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। वहीं 51 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय को सेनेटाइज कराने के बाद स्टाफ के सभी एसीएमओ और बाबू का सैंपल लिया गया। सैंपल के बाद कार्यालय को 48 घंटा के लिए सील कर दिया गया। सभी कर्मचारी रिपोर्ट आने तक घर से ही काम करेंगे।

जिला के कोविड 19 के नोडल अधिकारी गुरुवार को प्रशासनिक कार्य कर अपने जिला अस्पताल स्थित आवास पर आ गए थे। शाम को तबियत खराब होने की सूचना अफसरों को दी गई तो जिला अस्पताल की टीम ने उनका आवास पर जाकर ट्रूनॉट से सैंपल लेकर जांच की थी। जांच में उनमें कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी।
नोडल अधिकारी में कोरोना होने की जब लोगों को जानकारी हुई तो प्रशासनिक अधिकारियों सहित सीएमओ कार्यालय के लोग तक कोरोना की चाल को लेकर सहम गए।

शुक्रवार की सुबह टीम ने कार्यालय पहुंचकर पूरे परिसर को सेनेटाइज किया। मेडिकल यूनिट ने कार्यालय के 51 लोगों का सैंपल लिया गया। सैंपल के बाद सीएमओ कार्यालय को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया। हालांकि इस दौरान मौके पर सीएमओ मौजूद नहीं रही। कर्मियों ने जब फोन किया गया तो कोठी पर ऑनलाइन बैठक में शामिल होने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button