लखनऊ : तालकटोरा में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या

कमिश्नरेट के लखनऊ पश्चिम से आज सुबह एक सनसनीखेज खबर आई लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के तालकटोरा

कमिश्नरेट के लखनऊ पश्चिम से आज सुबह एक सनसनीखेज खबर आई लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के तालकटोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदर कैनाल नाले के पास झोपड़पट्टी में अकेले रहने वाले 90 वर्षीय बुजुर्ग की आज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। झोपड़पट्टी में हुई बुजुर्ग की हत्या की सनसनीखेज घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर तालकटोरा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया। इंस्पेक्टर का कहना है कि मृतक के पुत्र ने पड़ोस में रहने वाले पर शक जाहिर करते हुए तहरीर देने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार 90 वर्षीय ज्ञानी यादव तालकटोरा थाना क्षेत्र के हैदर कैनाल नाले के पास झोपड़पट्टी में अकेले रहते थे उनका एक पुत्र है सागर यादव जो रुकुंदीपुर में अपने परिवार के साथ रहता है। झोपड़पट्टी में अकेले रहने वाले बुजुर्ग ज्ञानी यादव का शव आज उन्हीं के घर के अंदर खून से लथपथ पाया गया है। पड़ोसियों के द्वारा सूचना पाकर मृतक का पुत्र सागर यादव मौके पर पहुंचा और उसने पुलिस को सूचना दी तो इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह ने बताया कि मौका ए वारदात पर मिले सबूतों को अपने कब्जे में लेने के बाद फॉरेंसिक टीम और दाग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र सागर यादव ने बताया है कि पड़ोस में ही रहने वाले किसी व्यक्ति से 10 का लेनदेन का विवाद था मृतक के पुत्र के मुताबिक पैसे के विवाद में ही उसके पिता के हत्या की की गई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि सागर यादव द्वारा दी जा रही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी उन्होंने किसी भी तरह के जमीनी विवाद की बात से इनकार करते हुए कहा है कि बुजुर्ग ज्ञानी यादव की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है उनके शव शरीर पर चोट कई निशान भी पाए गए हैं पुलिस ने मौका ए वारदात पर मिले साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें द यूपी खबर के साथ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button