लखनऊ: KGMU के चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ. राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवाशीष मुखर्जी पर जूनियर महिला रेजिडेंट ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में जूनियर महिला रेजिडेंट ने चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवाशीष मुखर्जी फार्माकोलाजी विभाग में तैनात है। चौक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक चौक विश्वजीत सिंह के मुताबिक, फार्माकोलॉजी विभाग में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक डॉ. देवाशीष मुखर्जी पर उनकी जूनियर रेजीडेंट ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले की पहले पीड़िता ने केजीएमयू प्रशासन से की थी। जिसकी जांच केजीएमयू की विशाखा कमेटी ने की थी। उसमें दोनों पक्षों का बयान दर्ज कराया गया था।
इसमें आरोपी वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा था कि उसने छेड़छाड़ नहीं की थी बल्कि उसे शाबाशी दी थी। लेकिन जांच रिपोर्ट से जूनियर रेजीडेंट संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद उसने चौक थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने जांच के बाद शनिवार देर रात छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :