लखनऊ: अब ट्रैफिक से न हों परेशान, ये नम्बर आएंगे काम
राजधानी लखनऊ में अब यदि कहीं जाम लगी दिखे तो आप कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दें और यातायात विभाग की मोबाइल वैन तत्काल मौके पर पहुंच कर जाम खुलवा देगी।
राजधानी लखनऊ में अब यदि कहीं जाम लगी दिखे तो आप कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दें और यातायात विभाग की मोबाइल वैन तत्काल मौके पर पहुंच कर जाम खुलवा देगी। इसके अलावा यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो भी आप कंट्रोल रूम फोन कर सूचना दे सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यदि किसी मरीज की हालत गंभीर हो और आपको उसे ट्रामा सेंटर या उचचतर चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस से ले जाना हो तो आप कंट्रोल रूम को सूचना देकर आग्रह कर सकते हैं। मरीज के स्थान से उसके अस्पताल तक पहुंचने के पैसेज को यातायात कंट्रोल रूम क्लीयर करा देगा।
ये भी पढ़ें – दिल्ली -केंद्र सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति में किया बदलाव
उपरोक्त सुविधाएं अब राजधानी वासियों के लिए यातायात विभाग द्वारा कुछ विशेषः नम्बर जारी करके आम जनता को मुहैया कराई गयी हैं। राजधानी में यातायात माह चल रहा है। ऐसे में यातायात विभाग की ओर से एक “यातायात पथ प्रदर्शक बुकलेट” जारी की गई है जिसमें अन्य बातों के अलावा नियंत्रण कक्ष यातायात का नंबर 7311190195, 7311185508 और व्हाट्सएप नं. 9454405155 भी दिया हुआ है। इसके अलावा ई चालान शिकायत नं. 9454405155 ईमेल आईडी [email protected] तथा फेसबुक आईडी- spt.lu&[email protected] ट्विटर आईडी – spt.lu&[email protected] दी हुई है।
गलत ई-चालान काटने पर भी करें शिकायत
इसके अलावा किसी व्यक्ति को यह लगता है कि उसका ई चालान गलत कट गया है या कोई अन्य शिकायत भी वह वाट्स एप नंबर पर दर्ज करा सकता है। कंट्रोल रूम से यह भी बताया गया कि आप ये सारे लाभ व्हाट्सएप नंबर को मोबाइल में सेव कर उसके जरिये भी उठा सकते हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम वीआईपी मूवमेंट को मैनेज करने, किसी आकस्मिकता में ट्रैफिक को डायवर्ट करने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है। आप ट्रैफिक पुलिस के साथ फेसबुक आईडी फालो करके या ट्वीटर एकाउंट फालो करके भी जुड़ सकते हैं। ईमेल आईडी पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :