लखनऊ : पुलिस झंडा दिवस पर डीजीपी ने मुख्यमंत्री को दिया प्रतीक चिन्ह

यूपी पुलिस के लिए बेहद ही खास दिन झंडा दिवस पर इस विभाग को अपना झंडा मिला था, जिस कारण सोमवार को हर जिले में झंडा दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया।

यूपी पुलिस के लिए बेहद ही खास दिन झंडा दिवस पर इस विभाग को अपना झंडा मिला था, जिस कारण सोमवार को हर जिले में झंडा दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रमों के दौरान अफसरों ने अपने अधीनस्थों को बताया कि झंडे का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह ध्वज पुलिस के गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक है. दरअसल, पुलिस विभाग में झंडा दिवस मनाने का यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है।
इसी सिलसिले में पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ‘पुलिस झण्डा दिवस’ के अवसर पर झण्डा लगाया। .इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस बल को झण्डा दिवस की बधाई भी दी।
सभी जोन के पुलिस दफ्तरों में मना झंडा दिवस
उत्तर प्रदेश के सभी जोन के पुलिस दफ्तरों में झंडा दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. सभी जगह सीनियर अफसर ने ध्वजारोहण करके झंडे को सलामी दी।  इसके साथ ही अधिनस्थों से ये कहा गया कि हमें गर्व के साथ धैर्य पूर्वक न्यायपूर्ण कार्य करते हुए पुलिस विभाग की छवि को अच्छी से अच्छी बनाना है। पीडि़तों को न्याय, सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाने के साथ पुलिस ध्वज की गरिमा को बढ़ाना है। पुलिस झंडा दिवस यानि प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं।  इस दौरान पुलिस लाइन में परेड भी कराई जाती है और झंडे को सलामी दी जाती है।
  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button