लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खोला खजाना

सड़कों की मरम्मत के लिए दिये 78 करोड़

लखनऊ। यूपी की सड़कें दुरुस्त होनी शुरू हो गई हैं। डिप्टी सीएम व लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 8 जिलों की सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए 78 करोड़ 28 लाख 60 हजार की धनराशि जारी की है। इसमें लखीमपुर खीरी, कन्नौज, गाजीपुर, बस्ती, फिरोजाबाद, बाराबंकी, मथुरा और बहराइच शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग के जारी शासनादेश में यूपी के प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह चालू कार्यों हेतु आवंटित धनराशि का व्यय उपयोग वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, बजट मैनुअल के नियमों व स्थाई आदेशों का अनुपालन करें।

ललितपुर, लखनऊ बांदा और मथुरा में चल रहे बाईपास आठ जिलों की सड़कें होगी। फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए 41 करोड़ 9 लाख 29 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है। इन कार्यों में ललितपुर में महरौनी बाईपास, लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर हुसैनगंज चौराहा, बांसमंडी चौराहा, नाका हिंडोला चौराहा और डीएवी कॉलेज के मध्य 3 लेन फ्लाईओवर निर्माण का कार्य, बांदा बाईपास 19.4 किमी का चौड़ीकरण एवं मरम्मत का कार्य चल रहा है। मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा में तीर्थ यात्रियों की सुविधा एवं ट्रैफिक नियंत्रण हेतु गिरिराज के चारों तरफ आउटर परिक्रमा मार्ग, एनबीजी मार्ग से मथुरा डीग मार्ग तक फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता व मानकों का विशेष ख्याल रखते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरे कराए जाएं।

Related Articles

Back to top button