लखनऊः योगी के बजट पर दारुल उलूम ने दी प्रतिक्रिया, मौलाना ने कही यह बात

मुस्लिम रहनुमा और दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि

मुस्लिम रहनुमा और दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे पहले भी कई मर्तबा अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए इस तरीके के बजट पेश होते रहे हैं। लेकिन होता यह आया है कि बजट को सिर्फ कागजों पर पेश किया जाना और जमीनी हकीकत में फर्क होता है।

ये भी पढ़ें- SSP कार्यालय फरयादी लड़की ने खाया जहर या खाकर आई थी जहर, हाथ पर लिखकर लाई थी जहर खाने की बात

मदरसा आधुनिकीकरण के नाम पर जो बजट पेश किया गया है, उसकी सूरते हाल पूरे उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है। मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि योगी सरकार का जो बजट पेश हुआ है। उस पर हम सबको मिलकर मुबारकबाद पेश करना चाहिए। लेकिन सरकार से हमारी अपील है कि इस बजट की हकीकत जमीनी पैमाने पर उतारी जाए और संबंधित अधिकारियों और काम करने वाले लोगों को कोशिश करना चाहिए कि इस बजट का लाभ मुसलमानों तक पहुंच सके और मुसलमानों की सूरते हाल बदले मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि बीजेपी पार्टी के लिए मुसलमानों का जो नजरिया था अब उस नजरिए में बीजेपी की ओर से की गई कोशिशों की वजह से काफी हद तक बदलाव देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button