लखनऊ : घर के अन्दर घुस कर डकैतों ने की लूट….
लखनऊ में थाने से 300 मीटर पीछे व्यापारी के घर पुराने नौकरों ने मास्क लगाकर नौ लाख की लूट को अंजाम दिया है
लखनऊ में थाने से 300 मीटर पीछे व्यापारी के घर पुराने नौकरों ने मास्क लगाकर नौ लाख की लूट को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर बदमाशो की तलाश जारी की पुलिस ने सीसीटीवी बरामद किया जिसमें नौकर घर के अंदर मास्क लगाकर घर में घुसते पाए गए है।
यह भी पढ़ें- तकिया-गद्दा लेकर भागे लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी, SSP को लिखी गई चिट्टी से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में सिनथो फ़र्मा कम्पनी के मालिक दिनेश चंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ अलीगंज के सेक्टर बी में रहते हैं जो कि थाने से 300 मीटर दूर है हालांकि आज दिनेश चंद्र अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए हुए थे इस दौरान घर में केवल गार्ड मौजूद था इस दौरान घर के पुराने नौकर सहित एक अन्य व्यक्ति घर में दाखिल हुए जो कि मास्क और मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे घर में मौजूद गार्ड को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया और 9 लाख के कैश की लूट की।
घर के मालिक दिनेश चंद्र अग्रवाल की तहरीर के मुताबिक घर में पहले से काम कर चुके नौकर अमन उर्फ शमशील और विकास नाम के नौकर पहले मौजूद थे जिनको सीसीटीवी में घर के अंदर घुसते हुए पाया गया उनके साथ एक अन्य व्यक्ति थी जिसकी पहचान नहीं की जा सकी है और घर से नौ लाख की कैश गायब है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक सीसीटीवी के जरिए पुराने नौकरों ने लूट की है तहरीर वादी ने दी है और 9 लाख का कैश लूट की बात कही है हालांकि कोई ज्वेलरी घर से गायब नहीं है। घर में पहले से काम कर चुके नौकर विकास अमन को सीसीटीवी में देखा गया है पूरे मामले की जानकारी कर जल्दी उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Report- Faisal
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :