लखनऊ : साइकिलथान, वॉक व योग’’ कर मनाया विश्व आर्थराइटिस दिवस

आर्थराइटिस के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से आर्राइटिस फाउण्डेशन ऑफ लखनऊ ने विश्व

आर्थराइटिस के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से आर्राइटिस फाउण्डेशन ऑफ लखनऊ ने विश्व आर्थराइटिस दिवस अक्टूबर 12 को ”साइकिलथान, वकेथोन व योग’ का आयोजन सोमवार सुबह किया। इस वर्ष सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टनसिंग के साथ आयोजित हुए। साइकिलथान व वाकोथान गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी ट्रॉमासेंटर एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से शुरू हुई।

ये भी पढ़ें  – यूपी : पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति

आयोजन सचिव व आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के संस्थापक डॉ. संदीप कपूर व डॉ संदीप गर्ग ने बताया कि प्रतिभागी साइकिलिंग के बाद जनेश्वर मिश्र पार्क पहुचे जहाँ योग सत्र का आयोजन एक्सपट्र्स की देख रेख में किया गया था।

इस आयोजन में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। कार्यक्रम में योग अभ्यास व पैदल चलने (वाक) का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मि. अनिल सिंह व संस्थापक डॉ.संदीप कपूर व डॉ. संदीप गर्ग के अलावा डॉ के बी जैन, श्रीमती रमा जैन ,डॉ. दर्शना कपूर, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ सुधीर कपूर, डॉ मोनिका, डॉ ए. एस. पांडेय, डॉ. पुलकित सिंह जयदीप, नवनीत गौड़, इन्द्रसेन सिंह, मो. अनस, गोल्डी व अमित पांडेय सहित शहर के गणमान्य लोग, डाक्टर व प्रबुद्ध लोग शामिल रहे।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button