लखनऊ: शिल्पा शेट्टी को कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बताकर करोड़ों की ठगी, केस दर्ज
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी को कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बताकर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। एक स्पा कंपनी ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मुंबई की आयोसिस स्पा एंड वेलनेस कंपनी की एमडी किरन बावा और डायरेक्टर विनय भसीन समेत 6 लोगों पर ठगी के आरोप में लखनऊ के हजरतगंज में केस दर्ज कराया गया है। दोनों पर आरोप है कि शिल्पा शेट्टी को अपनी कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बताते हुए आकर्षक कमाई का ऑफर देकर पैसा इंवेस्ट कराया था।
रोहितवीर सिंह की शिकायत के अनुसार आयोसिस स्पा एंड वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की हजरतगंज में ब्रांच लेने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। आरोप है कि वर्ष 2018 में कंपनी के संचालकों ने उन्हें यह कहते हुए फ्रेंचाइजी दी थी कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इसका उद्घाटन करने स्वयं आएंगी। समय-समय पर वह मार्गदर्शन व सहयोग भी करती रहेंगी। फोटो दिखाकर झांसा दिया अभिनेत्री इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं। विश्वास में आकर रोहित ने फ्रेंचाइजी ली।
वहीं इस मामले में एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि आयोसिस स्पा कंपनी की एमडी और डायरेक्टर समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :