लखनऊ : प्रदेश में 29 जनवरी को 74.43% कोविड वैक्सीनशन…

उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनशन के आंकड़े सामने आ गए हैं। प्रदेश में 29 जनवरी को 74.43% कोविड वैक्सीनशन हुआ है।

उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनशन के आंकड़े सामने आ गए हैं। प्रदेश में 29 जनवरी को 74.43% कोविड वैक्सीनशन हुआ है। प्रदेशभर में 2,26,833 हेल्थ वर्कर्स को बुलाया गया था हालांकि 1,68,834 हेल्थ वर्कर्स ने ही वैक्सीनशन कराया है।

यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BKU नेता राकेश टिकैत से की बातचीत, बोले- किसानों के साथ है समाजवादी पार्टी

प्रदेश में AEFI के कुल 141 केस हुए रिपोर्ट किये गए हैं। आपको बता दें की बलरामपुर में टारगेट से अधिक वैक्सीनशन हुआ, बलरामपुर में 105.29 फीसदी वैक्सीनशन किया गया। वहीं, फिरोजाबाद में सबसे कम 38.96 फीसदी वैक्सीनशन ही हो सका।

राजधानी लखनऊ में कल 61.69 फीसदी वैक्सीनशन हुआ। लखनऊ में 12,662 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनशन होना था लेकिन 7,811 हेल्थ वर्कर्स ही वैक्सीनशन कराने पहुंचे। 60 फीसदी से ऊपर वैक्सीनशन के बाद रेड कैटेगरी लखनऊ से बाहर आ गया है। अब अब 4 और 5 फरवरी को अगला कोविड वैक्सीनेशन होगा।

Related Articles

Back to top button