लखनऊ: ठाकुरगंज के दरोगा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में हड़कंप
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, कोरोना महामारी की चपेट में थाना ठाकुरगंज भी आ गया है। थाना ठाकुरगंज अंतर्गत भुंवर चौकी प्रभारी विनय मिश्रा को कोरोना हुआ है। विनय मिश्रा द्वारा कराई गई कोरोना की जांच पॉजिटिव आई है।
दरोगा विनय मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ठाकुरगंज थाने के पुलिसकर्मियों में उदासी के साथ ही हड़कंप मच गया है। कोरोना महामारी में लापरवाही बरतने वालों को कोरोनावायरस बख़्श नहीं रहा है।
सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। सही तरीके से थानों और चौकियों का सैनिटाइजेशन नहीं हो रहा है। जिसके कारण कहीं ना कहीं पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी की मार झेलनी पड़ रही है।
सही मायने में सभी थानों और चौकियों के प्रभारियों के साथ समस्त पुलिसकर्मियों की कोविड-19 की जांच होनी चाहिए । कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को कोरोना से राहत नहीं मिल रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :