लखनऊ: आईजी ऑफिस और पुलिस लाइन के जवानों समेत 140 को कोरोना, एक की मौत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड भी टूट रहा है। शुक्रवार को आईजी और रिजर्व पुलिस लाइन के जवान समेत 140 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई तो केजीएमयू में भर्ती एक कोरोना मरीज ने दम भी तोड़ा। पुलिस महकमे तक पहुंच चुके वायरस ने शुक्रवार को आईजी ऑफिस के क्लर्क समेत चार लोगों को चपेट में ले लिया।
वहीं, रिजर्व पुलिस लाइन के नौ जवान और पुलिस हेल्पलाइन 112 का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला। वहीं, कैबिनेट मंत्री के बाद उनके पोते में भी वायरस मिला। इसके अलावा स्वास्थ्य भवन का एक और कर्मचारी संक्रमित निकला। अब तक यहां के 10 कर्मचारियों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है।
ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया था युवक
केजीएमयू में दम तोड़ने वाला अयोध्या निवासी कोरोना संक्रमित युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था। गंभीर अवस्था में उसे पांच जुलाई को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। शिव नगर कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवक की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस पर उसे कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया। शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :