लखनऊ : कांग्रेस देश में झूठ की साजिश फैला रही : अनिल जैन

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने सोमवार को कांग्रेस पर

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल कृषि विधेयक से जुड़ी अनेक भ्रान्तियां फैला रहे हैं। देश में झूठ की साजिश फैलाने का काम हो रहा है। जबसे नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है। तब से लगातार किसी न किसी प्रकार की असहिष्णुता दिखाई जा रही है। श्री जैन ने सोमवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि एक सामान्य परिवार की पृष्ठभूमि का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया, प्रधानमंत्री पद पर सिर्फ एक परिवार का हक है, ऐसी सोच रखने वाली कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले दिन से झूठ का सहारा लेकर विभिन्न मुद्दों पर भ्रान्ति फैलाने काम किया है।

किसानों के हित में लाए गए बिल तक में झूठ की साजिश रचने का कुचक्र
उन्होंने कहा कि जिन्हें देश की जनता-किसानों का हित नहीं सहन हो रहा है। वे लगातार जनता को बरगलाने-झूठ फैलाने के काम में लगे हैं। सीएए, राफेल से लेकर किसानों के हित में लाए गए कृषि विधेयक बिल तक में उन्होंने झूठ की साजिश रचने का कुचक्र रचा। कहा कि न एमएसपी खत्म हो रही है, न मंडी समितियां समाप्त हो रही है बल्कि स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को लागू करते हुए किसानों को सशक्त करने का काम मोदी सरकार कर रही है। डा. जैन ने कहा कि यह विधेयक 70 वर्षों से अन्नदाताओं के होने वाले शोषण को समाप्त कर एक नई व सुगम व्यवस्था को स्थापित करेंगे।

Related Articles

Back to top button