लखनऊ सीएमओ नहीं उठाते फोन, “आप” कार्यकर्ता कार्यालय का करेंगे घेराव

AAP” workers will surround office :- कोरोना संकट काल में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी, सांसद संजय सिंह के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोगों का ऑक्सीजन चेक करने, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने एवम जागरूक करने हेतु जगह-जगह कैंम्प लगाए जा रहे है ।

  • इसी क्रम में आज दिनांक 7 अगस्त, शुक्रवार को लखनऊ की उत्तर विधान सभा और पूर्वी विधानसभा में कैंम्प लगाया गया । जिसमें सैंकड़ों स्थानीय लोगों ने अपना ऑक्सीजन लेवल चेक कराया ।
  • जनता ने पार्टी के इस कार्य को हाथों हाथ लिया और घरों से निकलकर ऑक्सीजन लेवल चेक कराया ।
  • पार्टी की तरफ से कई लोगों ऑक्सीमीटर भी दिया गया ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि:-

  • दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लोगों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए थे.
  • जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम होता था उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता था.
  • जिससे तमाम लोगों की जान बच पाई ।

AAP” workers will surround office:-

  • दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है.
  • उसी तर्ज पर यूपी में भी जिन्हें सांस फूलने की दिक्कत हो रही है.
  • ऐसे लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक पार्टी कार्यकर्ता मदद करने का प्रयास कर रहे है।
  • उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना भयंकर रूप से फैलता जा रहा है.
  • योगी सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
  • कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है उन्हें एम्बुलेंस में कई घण्टो इंतजार करना पड़ रहा है.
  • अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी है जिससे कोरोना के गंभीर मरीज दम तोड़ दे है ।
  • उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को ऐसे संकट के समय मे असहाय और अनाथ की तरह मरने को छोड़ दिया है ।
  • लखनऊ के सीएमओ पार्टी की कोरोना सहायता टीम लखनऊ के इंचार्ज अनुज पाठक का फोन नहीं उठा रहे है.
  • सीएमओ के ऐसे रवैये से लोगों की मदद करने में असुविधा हो रही है.
  • सीएमओ ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया तो जल्द ही उनके कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।

प्रदेश के सोशल मीडिया इंचार्ज सौरभ सिंह ने बताया कि

  • योगी सरकार अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रहे है.
  • जबकि जमीनी हक़ीक़त बिल्कुल अलग है ।

इस मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज सौरभ सिंह, प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव, अनुज पाठक, राजेन्द्र राजश्री, जिला संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष के के श्रीवास्तव, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष ललित वाल्मीकि, जीतू, गिरिजेश वर्मा, हरिशंकर सहित तमाम आप पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button