लखनऊ : CM योगी ने कोविड-19 टेस्टिंग क्षमता पर किया संतोष व्यक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में प्रतिदिन 01 लाख 78 हजार से अधिक कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता अर्जित किये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में प्रतिदिन 01 लाख 78 हजार से अधिक कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता अर्जित किये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोडऩे में टेस्टिंग कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
ये भी पढ़ें – आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #योगी_हैं_तो_यकीन_है
उन्होंने कहा कि मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर पूरा ध्यान दिया जाए। भीड़ एकत्र न हो, इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने मास्क लगाने के सम्बन्ध में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक संक्रमण दर वाले जनपदों पर विशेष ध्यान देते हुए केस मैपिंग की जाए। इसके परिणाम के आधार पर रणनीति बनाते हुए कोविड-19 के नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने इस सम्बन्ध में आर0टी0पी0सी0आर0 केन्द्रित फोकस टेस्टिंग किये जाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस कार्मिक मास्क तथा ग्लव्स का प्रयोग अवश्यक करें
मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोविड चिकित्सालयों में औषधियों एवं मेडिकल उपकरणों की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों तथा सुरक्षा बल के कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रबन्ध किये जाएं। यह सुनिश्चित कराया जाए कि पुलिस कार्मिक मास्क तथा ग्लव्स का प्रयोग अवश्यक करें। उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत पैरामेडिक्स की ट्रेनिंग कराये जाने के निर्देश भी दिए।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :