लखनऊ :मुख्य सचिव ने कहा – सुरेश खन्ना और रामगोविंद से संपर्क किया

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद को भरे जाने के संबंध में दायर याचिका

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद को भरे जाने के संबंध में दायर याचिका में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश आर के तिवारी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच को बताया कि राज्य सरकार प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा करने का हरसंभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने अपने हलफनामे में कहा कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विपक्ष के नेता राम गोविन्द चौधरी तथा मंत्री सुरेश खन्ना की 03 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर चौधरी तथा खन्ना को कोई 02 तारीख बताने हेतु पत्र भेजा जा चुका है ताकि यह मीटिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा, नूतन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए यथाशीघ्र रिक्ति भरने के निर्देश देने की प्रार्थना की है। मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होगी।

Related Articles

Back to top button