लखनऊ: लगातार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी

लखनऊ की हाई टेक कमिश्नरेट पुलिस का बेख़ौफ़ बदमाशो में खौफ नहीं रह गया है। शहर में सरेआम हो रही सनसनीखेज़ हत्याएं और बदमाशों द्वारा गोली चलने की वारदातों का होना आम सा हो गया है। 

लखनऊ की हाई टेक कमिश्नरेट पुलिस का बेख़ौफ़ बदमाशो में खौफ नहीं रह गया है। शहर में सरेआम हो रही सनसनीखेज़ हत्याएं और बदमाशों द्वारा गोली चलने की वारदातों का होना आम सा हो गया है। 

ये भी पढ़ें – लखनऊ: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी, बेखौफ दबंगों ने युवक को मारी गोली

मामला पारा थाना क्षेत्र का है जहां बेख़ौफ़ दबंगो ने थाने से महज़ 100 मीटर की दूरी पर ही सरेराह डीके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र यादव की चलती इनोवा कार को हाथ देकर रुकवाया, वीरेंद्र के कार रोककर शीशा खोलते ही फायर झोंक दिया और बड़ी निडरता से फरार हो गए। आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है।

अभी अजीत सिंह की गैंगवॉर में हुई हत्या से पर्दा उठा नहीं था कि फिर बदमाशो द्वारा किए सनसनीखेज़ गोलीकांड वारदात से इलाक़े मे दहशत का माहौल है। हालांकि इस कांड में बताए जा रहे 4 आरोपियों में से 2 की पहचान हरजीत यादव व सुशील यादव के रूप में कर ली गई है और घायल का ट्रॉमा सेंटर में इलाज़ जारी है, अन्य 2 बदमाशो अभी अज्ञात हैं।घायल वीरेंद्र यादव स्कूल के प्रबंधक होने के साथ प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते हैं , किसान यूनियन के नेताओं ने ट्रॉमा सेंटर में पारा इंस्पेक्टर पर धन उगाही का आरोप लगाया है बताया जा रहा है किसान यूनियन के लोग कल पारा थाना प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर सकते है।

रिपोर्ट- फैसल खान

Related Articles

Back to top button