नए साल में लखनऊ में शुरू हो सकता है ब्लू लाइन मेट्रो का काम

लखनऊ में ब्लू लाइन पर मेट्रो दौड़ने की उम्मीद है, चारबाग से बसंत कुंज तक ब्लू लाइन प्लान है और यूपी सरकार ने यूपीएमआरसी को संकेत दिया है और संशोधित डीपीआर केंद्र को भेजने का संकेत भी दिया है।

लखनऊ में ब्लू लाइन पर मेट्रो दौड़ने की उम्मीद है, चारबाग से बसंत कुंज तक ब्लू लाइन प्लान है और यूपी सरकार ने यूपीएमआरसी को संकेत दिया है और संशोधित डीपीआर केंद्र को भेजने का संकेत भी दिया है। शासन से संकेत मिले हैं कि 2021 की शुरुआत में केंद्र को संशोधित डीपीआर वित्तीय अनुमति के लिए भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….

ब्लू लाइन 12.5 किमी का होगा और नए डीपीआर में बजट कम करने का निर्देश भी दिए गए है। पीपीपी मॉडल पर निर्माण का आंकलन का निर्देश दिए गए है और 2021 में संशोधित डीपीआर भेजने के संकेत दिए गए है।

4400 करोड़ रुपये होंगे खर्च

ब्लू लाइन पर 12 स्टेशन होंगे, जिनमें सात भूमिगत हैं। यह लाइन अमीनाबाद, नाका, कैसरबाग, चौक, ठाकुरगंज जैसे घनी आबादी वाले इलाकों से गुजर रही है। इस पर करीब 4400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रेड लाइन की तुलना में यहां छोटे स्टेशन बनाने की योजना है। वहीं, चार की जगह तीन कोच की ट्रेन चलेगी।

 

Related Articles

Back to top button