लखनऊ: अनुप्रिया पटेल मोदी कैबिनेट में हो सकती हैं शामिल
केंद्रीय मंत्रिमंडल के सम्भावित विस्तार में भाजपा की सहयोगी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मौका मिलने के आसार प्रबल है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल के सम्भावित विस्तार में भाजपा की सहयोगी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मौका मिलने के आसार प्रबल है। यूपी के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अपनी रणनीति के तहत सहयोगी दलों को साधने में जुटी है। अपना दल एस मोदी व योगी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व का दबाव बनाए हुए है। पिछले माह अनुप्रिया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिल भी चुकी हैं। योगी कैबिनेट विस्तार के आसार नहीं हैं।
अनुप्रिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना करीब-करीब तय है। 2014 में जब मोदी सरकार बनी थी तब अनुप्रिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन 2019 में जब दूसरी बार मोदी सरकार बनी तो अपना दल एस को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया। योगी मंत्रिमंडल के अगस्त, 2019 में हुए विस्तार में भी अपना दल एस का कोटा नहीं बढ़ा था। प्रदेश सरकार में नौ विधायकों वाले अपना दल एस कोटे से अभी एक ही मंत्री है।
अनुप्रिया अपने दल से दो मंत्री बनवाना चाहती हैं। अनुप्रिया ने सार्वजनिक रूप से मोदी या योगी सरकार पर हमला नहीं बोला, लेकिन विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वह सक्रिय हो गई हैं। अनुप्रिया भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर खुद को केंद्रीय मंत्रिमंडल तथा अपने पति आशीष पटेल को योगी मंत्रिमंडल में शामिल करने का दबाव बनाए हुए हैं।
गठबंधन के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग की थी। पिछले माह अमित शाह से मुलाकात के दौरान अनुप्रिया ने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन बनाए रखना है तो उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने लचीला रुख अपनाते हुए अनुप्रिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने का मन बना लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :