लखनऊ : लॉकडाउन के बीच शराब कारोबारियों ने दुकानें खोलने की रखी मांग

 

• शराब एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा मांग पत्र.

• 100 करोड़ से अधिक का हो रहा है रोजाना यूपी को नुकसान.

लखनऊ 9 मई शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी कन्हैयालाल मौर्या, उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव , नीरज जायसवाल, शंकर कनौजिया, नितिन जायसवाल ,जय जायसवाल शिवकुमार, देवेश जायसवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से बंद पड़ी शराब की दुकानों को खोलने की मांग की है||

एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले से करोना महामारी मैं घोषित करोना कर्फ्यू मैं शराब की दुकानें बंद है तथा शराब की दुकानें बंद करने का शासन द्वारा शासनादेश मैं कोई उल्लेख नहीं किया गया है और ना ही आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा लाइसेंस धारकों को दुकान बंद करने का कोई आदेश नहीं मिला है इससे शराब लाइसेंस धारकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

पूरे प्रदेश से शराब कारोबारी दुकानें खोलने की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे हैं श्री मौर्य ने बताया रोजाना 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान यूपी में हो रहा है तथा शराब की दुकानें बंद होने से निर्धारित मासिक कोटा और लाइसेंस फीस की चिंता सता रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री आबकारी सचिव तथा आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर शराब की दुकानें खोलने की मांग रखी गई है ||

Related Articles

Back to top button