लखनऊ: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज कही ये बड़ी बात
अखिलेश ने बीजेपी सरकार को जनता को लूटने और उनके बीच झूठ फैलाने वाला बता दिया, कहा यूपी में रंग रोगन रोगन वाली सरकार
उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं प्रदेश के राजनेता भी एक दूसरे पर तल्ख टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इन दिनों लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाकर तंज कस रहे हैं। यूपी सरकार द्वारा जगहों के नाम बदलने को लेकर समाजवादी पार्टी आये दिन लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है।
आजकल अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में सपा कार्यकर्ता लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित अभिनव मॉडल स्कूल का नाम बदले जाने का विरोध प्रदर्शन कर हैं। इसी बात को लेकर अपने एक सम्बोधन के दौरान अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, नाम बदलने का भी एक अलग तरह का नशा है। नाम बदलने वाले 100% इस बार बदल जायेंगे।
चुनाव से गायब रहेंगे जनता के मुद्दे
राजनेताओं के जो तेवर इस दौरान नजर आ रहे हैं, इससे यह लगता है कि यूपी विधानसभा चुनाव में भी जनता के मुद्दों को प्रमुखता से नहीं उठाया जायेगा। सपा प्रमुख लगातार तल्ख टिप्पणियों से यूपी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन विषय धरातलीय मुद्दों पर आधारित नहीं है।
वे पिछले पांच वर्षों में सरकार द्वारा की गयी गलतियों और आम लोगों के मुद्दों को कोई तूल नहीं दे रहे हैं। उन्हें समस्या बस जगहों के नाम बदलने से है।
विरोध प्रदर्शन से सम्बंधित उनके द्वारा सांझा किये गए अधिकतर वीडियो में उन्ही के पार्टी के कार्यकर्ता होते हैं। अखिलेश यादव अपने ट्विटर हैंडल पर तो यूपी के आम जनता के मुद्दों को रखते हैं। लेकिन निशाना साधते समय उन्हें इन मुद्दों का ध्यान नहीं रह जाता। वे पूर्व से नियोजित किये हुए अपने बयानों को एक अलग अंदाज में बोल जाते हैं।
ऐसे में जनता के मुद्दे उठाये तो जा रहे हैं लेकिन उसे प्रभावी तरीके से नहीं उठाया जा रहा है। जिस तरीके से कटाक्ष और टिप्पणियां तल्ख हो रही हैं। ऐसे में यह साफ़ दिखता है कि शायद ही यूपी के विधानसभा चुनाव में राजनैतिक पार्टियां भाषा की मर्यादा को बनाये रखें।
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कसा तंज कहा मोदी की जगह योगी को बना दो प्रधानमंत्री
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :