लखनऊ: अखिलेश यादव चुने गए विधायक दल के नेता!
इसके बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा था कि वह विधानसभा में यूपी की जनता के मुद्दे उठाएंगे।
लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विधान मंडल और विधायक दल का नेता चुना गया है। विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव अवधेश प्रसाद ने रखा और विधान मंडल दल का नेता चुनने का प्रस्ताव लालजी वर्मा ने रखा। अखिलेश को सर्वसम्मति ने नेता चुना गया। इसके साथ ही ये तय हो गया है कि वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। उन्होंने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा था कि वह विधानसभा में यूपी की जनता के मुद्दे उठाएंगे।
इसे भी पढ़े-समाजवादी पार्टी में फूट? शिवपाल सिंह यादव को नहीं मिला न्योता
शनिवार को लखनऊ में हुई विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है. अखिलेश यादव विधानसभा दल के नेता बने रहेंगे। अखिलेश यादव का सपा नेताओं ने स्वागत किया. विधायक दल के नेता का प्रस्ताव अवधेश प्रसाद ने किया था, जिसका अनुमोदन आलम बदी ने किया। विधान मंडल दल का प्रस्ताव लालजी वर्मा ने किया जिसका अनुमोदन राजेन्द्र चौधरी ने किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :