लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने पकड़ा 41 लाख की कीमत का सोना…

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने पकड़ा 41 लाख की कीमत का सोना...

Lucknow airport Custom team caught gold worth 41 lakhs:- लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने पकड़ा 41 लाख की कीमत का सोना…

Lucknow airport Custom team caught gold worth 41 lakhs

Lucknow airport Custom team caught gold worth 41 lakhs:-

लखनऊ

  • लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 699 ग्राम सोना
  • करीब 41 लाख की कीमत का सोना कस्टम विभाग ने पकड़ा
  • लखनऊ का रहने वाला व्यक्ति दुबई से अवैध तरीके से लाया था सोना

आपको बता दें, इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट कस्टम ने दो यात्रियों के पास से 290 ग्राम सोना बरामद किया गया था।

यात्रियों ने सोने को बड़ी चालाकी से छिपा रखा था।

पकड़े गए सोने की कीमत 13 लाख 13 हजार रुपए थे।

डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया था कि एक यात्री ने अपनी पैंट के बटन सोने के बनवाए

उन पर पेंट करवा दिया ताकि पता न चले।

इसके अलावा बेल्ट के पीछे सोने की प्लेट छिपाई थी।

दूसरे ने सोने की प्लेट बनवाकर मोबाइल कवर के पीछे छिपा रखी थी।

थाई स्माइल की उड़ान से बैंकाक से आए गोरखपुर निवासी जय प्रकाश यदुवंशी, सन्त कबीर नगर निवासी प्रवीण कुमार से सोना बरामद किए जाने के बाद पूछताछ हुई थी और सोना जब्त कर लिया गया था।

स्कैनर में सोने की छवि आने के बाद दोनों यात्रियों को बाकी से अलग कर लिया गया था।

पहले तो सोना लाने के बारे में झूठ बोला लेकिन फिर सच बता दिया था।

Related Articles

Back to top button