लखनऊ: एक्शन में प्रदेश सरकार सरकारी कार्यालओं में असलहां ले जाने पर लगायी रोक
गुटखा, तम्बाकू व पान- मसाला जैसे पदार्थो पर पूर्णता रोक का आदेश जारी
सूबे की राजधानी (capital) लखनऊ स्थित बापू भवन सचिवालय में एक निजी सचिव के आत्मदाह के प्रयास वाली घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन के मूड में दिखे। उन्होने तत्काल टीम 9 की बैठक बुलाकर ये फैसला लिया की राजधानी के सभी संवेदनशील कार्यालयों में हथियार ले जाना पूर्णता वर्जित होगा। इसके साथ ये फैसला लिया गया की सरकारी परिसर में नशे से सम्बंधित पदार्थ का सेवन करना वर्जित होगा।
गौरतलब हो की बापू भवन स्थित सचिवालय में नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने खुद को गोली मारकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था। उनको तुरंत लोहिया अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ उनकी स्थिति अभी नाजुक है।
योगी सरकार के इस फैसले से जहाँ एक तरफ सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर स्वछता को भी बढ़ावा मिलेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :