लखनऊ : अभिषेक मिश्रा ने मायावती पर किया पलटवार, कही ये बड़ी बात…
उपचुनाव व उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है।
उपचुनाव व उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के भाजपा को समर्थन देने के बयान पर सपा ने उन्हें भाजपा की बी पार्टी कहा है तो वहीं सपा नेता व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें – वाराणसी : अब बनारस ‘रेल इंजन कारखाना’ के नाम से जाना जायेगा DLW
मंत्री अभिषेक मिश्र ने बृहस्पतिवार को मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के बाद कहा कि मायावती और बसपा के बारे में पहले जो चर्चा होती रही है उस पर मुहर लगा दी है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब बसपा और वह खुद भाजपा की बी टीम के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने हर रिश्तों व संबंधों का निर्वाह करना जानती है। गठबंधन का जो धर्म था उसका हमने पूरी ईमानदारी से पूरी सज्जनता और पूरी निष्ठा के साथ पालन किया। हमारे सारे नेता, सारे कार्यकर्ता और शीर्ष नेतृत्व चुनाव प्रचार में लगा।
इसके साथ ही उन्होंने बसपा व मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए मदद मांगी तो जीत हासिल हुई। आपने देखा होगा कि जो पार्टी जीरो सीट पर थी उसे लोकसभा चुनाव में 10 सीट पर जीत मिली। यह सब केवल समाजवादी पार्टी से गठबंधन के वजह से संभव हुआ लेकिन आज जिस तरह की भाषा हम लोगों को सुनने को मिली है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :