लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में किया गया अभय और अभ्युदय कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक महिला छात्रावास में अभय और अभ्युदय विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक महिला छात्रावास में अभय और अभ्युदय विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने छात्राओं से संबोधन करके उनकी समस्याओं को पूछा तथा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करते हुए सशक्त होने के लिए प्रोत्साहित किया। संगोष्ठी कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर छात्राएं भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- पूर्व राज्यपाल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी माता प्रसाद का निधन, लखनऊ के PGI में ली अंतिम सांस

वीओ : वही संगोष्ठी कार्यक्रम में बैठी छात्राओं ने कमिश्नर डीके ठाकुर से महिलाओं युवतियों और छात्राओं, बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल किए है, छात्राओं ने कहा कि जब हम घर से निकलते हैं और हमारा फोन स्विच ऑफ हो जाता है ऐसी स्थिति में सुरक्षा को लेकर बहुत डर बना रहता है जिसको लेकर पुलिस को सतर्क रहना चाहिए और अगर कोई महिला, छात्रा ,युवती, बच्ची पुलिस के पास सहायता मांगने पहुंचती है तो ऐसी स्थिति में उन्हें महिला अधिकारियों से बातचीत करवा कर मदद करानी चाहिए। छात्रा के सवाल पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा उनके पास पर्याप्त महिला पुलिसकर्मी और अधिकारी हैं अगर ऐसे मामले आते हैं तो तत्काल उनका निदान कराने के लिए निर्देश दिए जाते हैं और आगे आपके द्वारा कही बात पर अमल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button