लखनऊ: एडीजी की कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है। लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन के सेक्टर 11 के पास एडीजी यातायात अशोक कुमार का एक्सीडेंट हो गया। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है। लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन के सेक्टर 11 के पास एडीजी यातायात अशोक कुमार की गाड़ी का एक्सीडेंट (accident) हो गया। हालाँकि हादसे के वक़्त कार में ड्राइवर मौजूद था। उसे कई चोटें हैं। 

पीछे से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई

कार में सवार ड्राइवर यातायात पुलिस लाइन में डीजल भरवाने के लिए जा रहा था। तभी पीछे से फॉर्च्यूनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

फॉर्च्यूनर सवार हादसे के बाद मौके से फरार

हादसे के वक़्त कार में मौजूद ड्राइवर को कई चोटें आई हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि फॉर्च्यूनर सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें – घर में चल रही थी जिसकी शादी की तैयारियां, सगे भाई ने ही अपनी छोटी बहन के साथ कर डाला ऐसा काम कि ….

आपको बता दें कि पीजीआई थाना क्षेत्र में एडीजी यातायात अशोक कुमार की कार में तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना तगड़ा था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार में एयर बैग नहीं खुला, जिसके चलते एडीजी की कार चला रहे विक्रम सिंह चोटिल हो गए. हालांकि कार में एडीजी अशोक कुमार नहीं थे. पीछे से टक्कर मारने के बाद फॉर्च्यूनर चालक तेजी से भाग निकला. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से फॉर्च्यूनर का नाम नंबर तलाशने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button