लखनऊ : चूल्हे की चिंगारी से झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग

दमकल की कई गाड़ियों की मदद से अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लखनऊ:  गुडंबा के जाहिरापुर इलाके में शनिवार को झुग्गी बस्ती में आग लग गई। कुछ ही देर आग ने विकराल रूप ले लिया। गुडंबा के जाहिरपुर गांव में शनिवार सुबह चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग की चपेट में आने से 14 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। दमकल की कई गाड़ियों की मदद से अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही RMC की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी क्षतिपाल के प्लाट में आसामी झोपड़ी बनाकर रहते थे झोपड़ियों में रखी हुई सारी घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर हुआ राख।

इसे भी पढ़े –IND vs SL T20 : दूसरा टी20 आज बारिश डाल सकता है-खलल

कबाड़ का सामान होने से आग हुई विकराल

बस्ती में कबाड़ का काम करने वाले रहते हैं। बस्ती में कबाड़ का सामान अधिक मात्रा में होने से आग विकराल हो गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। झुग्गी बस्ती में आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। आग की लपटों के बीच बस्ती में रह रही महिलाओं और बच्चों को सही सलामत बाहर निकलवाया। दमकल कर्मियों के मुताबिक समय रहते आग पर काबू लिया गया। नहीं तो आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लेती।

रिपोर्ट-शिवा शर्मा लखनऊ

Related Articles

Back to top button