लखनऊ 9 आईएएस अफसरों के तबादले…
इन तबादलों में सबसे बड़ी बात IAS राजशेखर एमडी परिवहन.. कानपुर कमिश्नर बनाए गए
लखनऊ:
महोबा के डीएम अवधेश तिवारी हटाए गए,
कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बने,
सत्येंद्र कुमार महोबा के नए डीएम,
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर को कमिश्नर कानपुर,
परिवहन आयुक्त धीरज साहू को राजशेखर का भी प्रभार सौंपा गया,
लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन होंगे,
सचिव पीडब्ल्यूडी रंजन कुमार लखनऊ के नए मंडलायुक्त बनाए गए,
सुधीर बोबडे को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेजा गया,
मोहम्मद मुस्तफा प्रदेश के नए श्रम आयुक्त होंगे,
प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण जितेंद्र कुमार से पर्यटन व संस्कृति का प्रभार ले लिया गया है।
इन तबादलों में बड़ी बात,
1. महोबा हत्याकांड में डीएम महोबा अवधेश तिवारी का नाम भी शामिल हो रहा था, अवधेश तिवारी पर भी व्यपारी से 6 लाख महीना रंगदारी मांगने का आरोप था, अवधेश तिवारी मौजूद मुख्य सचिव के करीबी बताए जाते है।
2. यूपी परिवहन एमडी राजशेखर के अच्छे काम को देखते हुए उन्हें कानपुर का कमिश्नर बनाया गया है
हालांकि उनके कार्यकाल के दौरान परिवहन विभाग घाटे में रहा।
3. लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम साफ सुथरी छवि के अधिकारी माने जाते है कोविड में उन्होंने लखनऊ के लिए खासी मेहनत की है उनको प्रमुख सचिव बना के इनाम दिया गया है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :