लखनऊ: एक ही परिवार के 17 लोग कोरोना से संक्रमित, एक दिन में सामने आए 165 नए मरीज
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 165 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में शनिवार को सीएमओ की टीम ने 708 सैंपल लिए थे। इसमें 165 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें एक ही परिवार के 17 लोग शामिल हैं। ये सभी मरीज लखनऊ के विभिन्न इलाकों से हैं। इस दौरान 21 रोगियों ने कोरोना से जंग जीतने में सफल हुए।
एक ही परिवार के 17 लोग संक्रमित हुए
राजधानी लखनऊ में में कई परिवारों के सभी सदस्य संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब जॉपलिंग रोड के एक परिवार में 17 लोगों में वायरय की पुष्टि हुई है। यह अब तक के एक परिवार में सबसे अधिक मरीजों की संख्या रही। इससे पहले कैंट के एक परिवार में 14 के करीब मरीज संक्रमित पाए गए।
चोटिल बच्चे में निकला कोरोना
सिविल अस्पताल में आठ वर्ष के बच्चे को चोट लगने पर भर्ती किया गया। उसमें जांच में कोरोना पाया गया। ऐसे में जिस यूनिट में वह भर्ती था, उसे सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। उधर, मोहनलालगंज के सिसेंडी में एक किशोरी में कोरोना की पुष्टि हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :