LSG vs DC: लखनऊ को दिल्ली के इस खिलाड़ी ने दिलाई जीत

लखनऊ ने मात्र 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाकर दिल्ली का लक्ष्य हासिल कर लिया।

डी कॉक की तूफानी अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लखनऊ ने मात्र 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाकर दिल्ली का लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए। लखनऊ के लिए डी कॉक ने 52 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। केएल राहुल ने 24 रन बनाए। हुड्डा ने जहां 11, क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 19

दिल्ली की ओर से खलेते है बडोनी-

आशुष बडोनी ने 3 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 10 रन बनाए। बडोनी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी । आयुष बडोनी ने बेहद दबाव में मैच विनिंग पारी खेली। आखिरी ओवर में बैटिंग करने आए बडोनी पर भारी प्रेशर था। पहली गेंद डॉट खेलने के बाद दूसरी में चौका और अगली पर छक्का उड़ाकर उन्होंने मैच खत्म कर दिया। दरअसल, अंतिम दो ओवर्स में लखनऊ को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी।

20वें ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक हुड्डा के आउट होने से मैच फंस गया। ऐसे में बडोनी ने दो बाउंड्री के साथ आसानी से मुकाबला खत्म कर दिया। महज 22 साल के इस जांबाज ने जिस तरह मैच फिनिश किया .आपको बता दें की आयुष बडोनी घरेलु क्रिकेट में  दिल्ली की ओर से खलेते है और आईपीएल में उन्होंने लखनऊ की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ मैच जिताऊ पर खेली है

 

Related Articles

Back to top button