नए साल पर महंगाई ने दिया पहला झटका, गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
नए साल के साथ ही महंगाई ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
नए साल के साथ ही महंगाई ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर पर 17 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज रात से लागू हो जाएंगी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 जनवरी, 2021 से दिल्ली में 1349 रुपये, कोलकाता में 1410 रुपये, मुंबई में 1297 रुपये और चेन्नई में 1463.50 रुपये होगी। वहीं 15 दिसंबर को 19 किग्रा वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1332 रुपये, कोलकाता में 1387.50 रुपये, मुंबई में 1280.50 रुपये और चेन्नई में 1446.50 रुपये थी।
ये भी पढ़ें – फेसबुक पर बनी सहेली से युवती ने कर ली शादी और उसके बाद….
फरवरी में LPG सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 858.50 रुपए थी, जो मार्च में घटकर 805.50 रुपए रह गई थी। मई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 744 रुपए से घटकर 581.50 प्रति लीटर पर आ गई। एक जुलाई को पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 1 रुपए की वृद्धि की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :