महंगाई डायन ने एक महीने में तीसरी बार लोगों की जेब पर डाला डाका, अब इतने रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर

फरवरी महीने में तीसरी बार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. गुरुवार को 25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 794 रुपये हो गई है. 2020 दिसंबर से लेकर अबतक एलपीजी गैस में प्रति यूनिट करीब 200 रुपये का इजाफा हुआ है.

फरवरी महीने में तीसरी बार एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. गुरुवार को 25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब एलपीजी (LPG) सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 794 रुपये हो गई है. 2020 दिसंबर से लेकर अबतक एलपीजी गैस में प्रति यूनिट करीब 200 रुपये का इजाफा हुआ है.

15 फरवरी को दिल्ली में एलपीजी (LPG) के प्रति सिलेंडर की यूनिट पर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 769 रुपये का हो गया था. लेकिन अब फिर तीसरी बार 25 रुपये बढ़ने से ये कीमत 794 रुपये हो गई है.

आपको बता दें कि, इससे पहले दिल्ली में 4 फरवरी को 25 रुपये बढ़ाई गई थी जो अन्य महानगरों में भी लागू की गई थी. उस समय दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 719 रुपये थी. वहीं जनवरी महीने में भी रसोई गैस की कीमतें बढ़ी थीं.

यह भी पढ़ें- मिशन बंगाल पर बीजेपी- सोनार बांग्ला कैंपेन किया लांच, ये है पूरा प्लान…

Related Articles

Back to top button