संगम नगरी इलाहाबाद में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रेम और भाईचारे का पर्व ईद-उल-फितर
ईदगाह और चौक स्थित जामा मस्जिद समेत जिले के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की
पूरे देश और प्रदेश के साथ संगम नगरी इलाहाबाद में भी प्रेम और भाईचारे का पर्व ईद-उल-फितर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ईदगाह और चौक स्थित जामा मस्जिद समेत जिले के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की। ईद की नमाज में लोगों ने अल्लाह से मुल्क के अमन और चैन की दुआ मांगी है।
इसके साथ ही संगम नगरी की गंगा जमुनी तहजीब बरकार रखने के लिए भी लोगों ने अल्लाह ताला से दुआ की। अमन और चैन के इस त्यौहार के मौके पर मुस्लिम भाईयों को हिन्दू, सिख और ईसाई भाइयों ने भी ईदगाह पहुंचकर मुबारकबाद दी है।
आपको बता दें कि ईद का पर्व पूरे तीस दिन का रोजा रखने के बाद चांद के दीदार होने पर मनाया जाता है। शहर में ईद की सबसे बड़ी नमाज ईदगाह में अदा की गई। इस मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों समेत मौजूद थे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :